Chakshu Portal Kya Hai ? सरकार ने ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए लाई नयी पोर्टल जानें इसका उपयोग कैसे करें –

Chakshu Portal Kya Hai. आज की पोस्‍ट में आज कल चल रहें ऑनलाइन फ्रॉड और फर्जी कॉल को रोकने के लिए सरकार ने आम नागरिको के लिए एक पोर्टल बनाया है जिससे आपको फर्जी कॉल,मैसेज,इत्‍यदि की शिकायत कर सकते हैं, आज के समय में लोगों को बहुत फर्जी कॉल आते हैं लोग इन सब चीजों से परेशान रहते हैं इसी को देखते हुए सरकार ने यह पोर्टल चलाई है यदि आप इसी तरह फर्जी कॉल से परेशान है तो आप इस पोस्‍ट के जरिए इस पोर्टल का इस्‍तेमाल कैसे कर सकते हैं आप इस लेख के माध्‍यम से कर सकते हैं चलिए –

Chakshu Portal Kya Hai ?

आपको बता दूं कि चक्षु का मतलब आंख है, दूरसंचार ने चक्षु शब्‍द संस्‍कृत से लिया है हाल ही में इसे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने लॉन्‍च किया था। यह पोर्टल यूजर्स के लिए आंख की तरह काम करेंगा,जिसके माध्‍यम कई चीजों पर नजर रखा जाएगा। इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड और फर्जी कॉल के बहुत मामले आ रहे हैं।

सरकार ने आज कल चल रहे फर्जी कॉल को रोकने के लिए चक्षु पोर्टल को लॉन्‍च किया है। यह दूरसंचार विभाग ने तैयार किया है इस पोर्टल के माध्‍यम से यूजर्स फ्रॉड कॉल्‍स एवं आ रहें फर्जी मैसेज की शिकायत कर सकते हैं।

चक्षु पोर्टल एक डिजिटल इंटेलिजेंस प्‍लेटफॉर्म है जिसे संचार साथी के नाम से जाना जाता है। संचार साथी पोर्टल को मई 2023 में लांच किया गया था। संचार साथी के साथ इंटिग्रेट किया गया है इस सुविधा में यूजर्स खो जाने वाले या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही उस मोबाइल नंबर को ब्‍लॉक और अनब्‍लॉक कर सकते हैं।इसमें एक खास बात है कि पोर्टल पर रिपोर्ट किए नंबर और मैसेज आदि पर स्‍टेकहोल्‍डर्स तेजी से ऐक्‍शन ले सकते हैं।

सरकार ने पिछले महीने फ्राड ट्रांजैक्‍शन से लिंक करीब 1008 बैकं अकांउट्स को फ्रीज किया है। चक्षु पोर्टल के माध्‍यम से यूजर्स जो फर्जी कॉल्‍स के उपयोग किए जाने वाले फोन नंबर और मैसेज इत्‍यदि को रिपोर्ट कर सकते हैं ताकि सरकार उनपर एक्‍शन ले सकें।

चक्षु पोर्टल पर किस-किस चीज के लिए शिकायत कर सकते हैं जानें

  • बिजली/गैस/बैंक/ पॉलिसी इत्‍यदि और केवाईसी
  • सरकारी अधिकारी और रिश्‍तेदार बनकर बात करना
  • लॉटरी/ऑनलाइन नौकरी/लोन ऑफर
  • रोबो कॉल/ संदिग्‍ध लिंक/वेबसाइट/एक से अधिक बार कॉल

चक्षु पोर्टल का इस्‍तेमाल कैसे करें जानें –

  • यादि आपके साथ कोई भी स्‍कैम या फ्राड होता है या कोशिश की जाती है तो https://sancharsaathi.gov.in/sfc/Home/sfc complaint.jsp पर क्लिक करें
  • आपको हमने ऊपर दी गई कुछ ऑप्‍शन दिए है उसमें से आपको चुनना होगा।
  • आप ऑप्‍शन में से मैसेज,कॉल और व्‍हाट्सएप में से चुनें और सेलेक्‍ट करें कि आपके साथ किसके जरिए फ्राड हो रहा है
  • अब आप ऑप्‍शन में स्‍क्रीनशॉर्ट,फोटो या वीडियो को अपलोड करें।
  • फिर आप समय की जानकारी दें कि फ्राड कब हुआ है आपके साथ।
  • आप फिर फ्राड के बारें में जो पता है आप सम्‍पूर्ण जानकारी विस्‍तार से बताएं
  • आप अपनी पूरी पर्सनल जानकारी को बताएं जैसे कि नाम और फोन नंबर बताएं।
  • आप इसके बाद कैप्‍चा कोड और ओटीपी को डालकर फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • ऐसा करने के बाद फर्जी कम्‍युनिकेशन की शिकायत दर्ज हो जाएगी।

FAQ

चक्षु पोर्टल किस सुविधा के लिए होता है?

चक्षु पोर्टल ऑनलाइन फ्राड,फर्जी कॉल,धोखाधड़ी वाले कॉल को लगाम लगाने के लिए सुविधा दी गई है।

चक्षु पोर्टल कब लॉन्‍च हुआ था?

चक्षु पोर्टल मई 2023 में हुआ था।

निष्‍कर्ष

Chakshu Portal क्‍या है? के बारें में जारी जानकारी आपको इस लेख के जरिए बताई गई है, आपको ऐसा कोई भी फर्जी कॉल या स्‍पैम कॉल आए तो इससे बचने के लिए आप तुरंत ही चक्षु पोर्टल का इस्‍तेमाल करें आप इस लेख में दिए गए तरीको से आप शिकायत कर सकते हैं। मैं आशा करती हूं कि आपको यह लेख पंसद आया होगा, यह लेख आप अपने दोस्‍तो और रिश्‍तेदारों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वो फर्जी कॉल से बच सकें। धन्‍यवाद !

Leave a Comment