Biography Harnaaz Kaur Sandhu
Biography Harnaaz Kaur Sandhu हरनाज संधू पूरे 21 साल बाद 21 साल की हरनाज संधू ने 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज जीत कर भारत का सिर एक बार फिर ऊँचा कर दिया ।
इससे पहले साल 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने यह खिताब जीता था और उसके बाद मिस यूनिवर्स का ताज सन 2000 में लारा दत्ता ने लेकर भारत को गौरवान्वित किया था। हमेशा की तरह इस बार भी 2021 में इजरायल में मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता रखी गई जो कि 70वीं प्रतियोगिता थी।
इस मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत सहित अलग- अलग देशों से 80 सुंदरियों ने भाग लिया था। पंजाब के एक छोटे से गांव गुरदास में रहने वाली खुले विचारों की एक लड़की जिसे आस-पड़ोस और गांव के लोग हमेशा जाने दिया करते थे आज उसने अपनी मेहनत और लगन से पूरे भारतवर्ष को गौरवान्वित किया। जिन्हें अब पूरी दुनिया हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 के नाम से जानते लगी है।
Highlight
- हरनाज कौर संधू कौन है।
- हरनाज कौर संधू का जन्म
- हरनाज कौर संधू की शिक्षा
- हरनाज कौर संधू का करियर
- हरनाज कौर संधू की पंसद
- हरनाज कौर संधू की उपलब्धियां(अवॉड्स)
हरनाज कौर सिंधू है कौन ?
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू पंजाब के एक छोटे से गांव गुरदासपुर की रहने वाली हैं उनके दादा एक किसान थे। जिससे इनका पूरा परिवार किसानी से जुड़ा हुआ है इन्होंने मात्र 21 वर्ष की उम्र में इजरायल में हो रहे 70 वें मिस यूनिवर्स का खिताब 79 सुदंरियों को हराकर अपने नाम किया। हालंकि बाद में इनके पिता पी.एस संधू अपने परिवार सहित पंजाब से चंडीगढ़ आ गए और वहीं पास में शिवलिक सिटी में एक अपार्टमेंट में रहने लगे।
हरनाज संधू का जन्म 3 मार्च 2000 को हुआ था इनके पिता पी.एस संधू का रियल इस्टेट का बिजनेस है तथा उनकी माता डॉ रविंदर कौर चंडीगढ़ के एक गवर्नमेंट अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ हैं। हरनाज संधू का एक भाई भी है जिसका नाम हरनूर सिंह है।
हरनाज कौर संधू का जन्म
हरनाज कौर संधू का जन्म वर्ष 2000 में 3 मार्च को हुआ था। हरनाज कौर भारत पंजाब के चंडीगढ़ से बिलॉन्ग करती है। वर्तमान समय में हरनाज कौर संधू की उम्र साल 21 वर्ष है। हरनाज कौर संधू ने मात्र 21 वर्ष की उम्र में ही हम मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया
मिस यूनिवर्स इससे पहले मिस चंडीगढ़ भी रह चुकी है। इन्होंने चंडीगढ़ में हुए मिस यूनिवर्स के प्रोग्राम में हिस्सा लिया था और अपनी खूबसूरत और हाजिर जवाबी के कारण मिस चंडीगढ़ बनी थी।
हरनाज कौर संधू की शिक्षा
हरनाज की शिक्षा 21 साल की हो चुकी है हरनाज कौर संधू ने अपनी प्राथमिक पढ़ाई शिवलिक पब्लिक स्कूल से की जो कि चंडीगढ़ में ही स्थित है और आगे की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स चंडीगढ़ से कर रही हैं।
हरनाज कौर संधू का करियर
हरनाज संधू को बचपन से ही कुछ कर दिखाने की जिद थी इसलिए उन्होंने अपना कैरियर ब्यूटी पेंजेट में बनाना शुरू किया। इसके लिए उन्होंने अपनी फिटनेस और योगा को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बन लिया और 17 साल की उम्र में इन्होंने अपने ब्यूटी पेंजेट के कैरियर को गंभीरता से लेना शुरू किया। सन् 2017 में मिस यूनिवर्स चंडीगढ़ का खिताब जीता और 2018 में मिक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया पंजाब 2019 में जीता और फेमिना मिस इंडिया में टॉप 12 में अपनी जगह बनाई।
इसके अलावा 16 अगस्त 2021 को मिस दीवा यूनिवर्स 2021 को टॉप सेमी फाइनलिस्ट में भी इनको शामिल किया गया और 23 अगस्त2021 को टॉप 20 फाइनलिस्ट के नाम शामिल हुआ। हरनाज संधू ने मिस दीवा यूनिवर्स 2021 के ग्रेड फिनाले के दौरान यह कहा था कि
“ एक लड़की जो मानसिक स्वास्थ्य वाली युवा लड़की है जिसे धमकाने और बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा इसके बावजूद भी एक फीनिक्स की तरह उभरी और उसको अपनी असली क्षमता का एहसास हुआ, ऐसी महिला के रूप में अपने अस्तित्व को सबके सामने बिखेरा जिससे युवा वर्ग में प्रेरित होने की उम्मीद जागी। आज मैं एक साहसी,जीवंत और दयालु के रूप में इस संसार के सामने गर्व से खड़ी हूँ जो कि एक उदेश्य के साथ जीवन जीने को तैयार हूँ।”
मिस दीवा यूनिवर्स के अंतिम प्रश्न के दौरान हरनाज संधू ने ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के विषय को चुना था,उन्होंने कहा था कि पर्यावरण का मरने का सबसे बड़ा कारण हम ही है। हमने ही अपनी असफलताओं के माध्यम से पर्यावरण को मरने पर मजबूर कर दिया है। हमारे पास पर्यावरण को पूर्ववत करने का अभी भी समय है। जब हमारे छोटे-छोटे से कार्य अरबों से गुणा किये जाते है तो हम पूरी दुनिया को बदल सकते है। आज से ही हमें अतिरिक्त लाइटों को बंद कर देना चाहिए जो प्रयोग में नहीं है।
हरनाज कौर संधू की पंसद
- हरनाज संधू को फैशन और मॉडलिंग करना बहुत पंसद है।
- हरनाज कौर संधू नृत्य कला में भी निपुण हैं।
- अभिनय एक्टिंग करना– मॉडलिंग के बाद उनकी दूसरी पंसद एक्टिग करना है आगे फिल्मों में वह अपना भविष्य बनाना चाहती हैं फिलहाल ये पंजाबी फिल्में इंडस्ट्री में अपना कदम रख चुकी हैं तथा इनकी दो पंजाबी फिल्में यारा दिया पू बरन और बाई जी कुट्तेगे की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जिनकी प्राड्यूसर उपासना सिंह है।
- घुड़सवारी करना– हरनाज कौर संधू बताती है कि उन्हें घुड़सवारी करना बहुत पंसद है।
हरनाज कौर संधू की उपलब्धियां(अवॉर्ड्स)
- साल 2017 में चंडीगढ़ का खिताब जीता था
- साल 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब जीता
- वर्ष 2019 में हरनाज ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता
- साल 2021 में हरनाज संधू ने विश्व लेवल पर मिस यूनिवर्स का कीर्तिमान खिताब 79 सुदंरियों को हराकर अपने नाम करके इतिहास रच दिया।