आज के लेख में जानेंगे Bijli Kaise Bachaye,आज कल बिजली बिल हर महीने बढ़ता ही जाता है। बिजली बिल किसी- किसी महीने नॉर्मल आता है तो किसी महीने बहुत ज्यादा ही आ जाता है, ऐसे में लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है बिजली बिल को कम करना हमारी ही नहीं पूरी दुनियां की जरूरत है,लेकिन बिजली,डीजल,पेट्रोल,आदि ऐसे इंधन को हमें बहुत ही मुश्किल से मिलते हैं उनका हमें दुरूपयोग नही करना चाहिए, बिजली बिल को कम करने के लिए हमने कुछ उपाय बताएं है जिससे कि आप बिजली बिल कम कर सकते हैं।
Bijli Kaise Bachaye?
बिजली बिल बचाने का सबसे आसान तरीका स्विच को ऑफ कर देना आपको कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जरूरत न होने पर उसे तुरंत बाद बंद देना चाहिए मैं, आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएगें जिसकी सहायता से आप कुछ बातों का ध्यान रखते हुए बड़ी ही आसानी से आप बिजली बिल की बचत कर सकते हैं।
बिजली बचाने के 5 नए उपाय –
1. बिजली का स्विच ऑफ करके रखें
आपको बिजली की जरूरत जब पड़े तब ही आप स्विच को ऑन करें अनावश्यक बिजली ऑन करके न रखे, बिजली से चलने वाले उपकरणों को भी ध्यान से इस्तेमाल करने के तुरंत बाद बंद कर दें, जिससे कि आपकी बिजली की खपत कम होगी और बिजली बिल ज्यादा नहीं आएंगा जैसे लोग पानी गर्म करने की रॉड का इस्तेमाल करते हैं और कोई दूसरे काम में व्यस्त हो जाते हैं जिससे बिजली की खपत हो जाती ।
2. बहुत पुराने उपकरणों को चेंज करें
आप देखते होगें कि पहले की खरीदी हुई चीजें या अच्छी क्वालिटी का सामान जल्दी खराब नहीं होता वह कई सालों तक बढिया चलता रहता है और कई सालों का हो जाता है आपको उस सामान को लेकर ऐसा कुछ नहीं लगता कि यह बिजली की खपत ज्यादा कर रहा पर ऐसा नहीं कुछ ज्यादा पुराने उपकरण ज्यादा ही बिजली खाने लगते हैं जिससे आपको बिजली बिल दुगुना आने लगता है आपको पुराने बिजली उपकरण को जांच कराएं हो सके तो आप उस उपकरणों को चेंज कर दें पुराने उपकरण भी ज्यादा बिल आने का कारण होते हैं।
3. गीजर का इस्तेमाल सही तरीके से करें
आज कल लोग ठण्ड में बिना गर्म पानी के नहाते ही नहीं है हर कोई को गर्म पानी की जरूरत होती है। और आपको बता दें कि गीजर बहुत ज्यादा बिजली की खपत करता है हम ठण्ड में नहाने की सोचते हैं और गीजर को ऑन कर देते है फिर बहुत समय बाद गीजर से पानी लेने जाते है यह सब गलत आदते होती है आपको गर्म पानी चहिए है तो आप कुछ देर पहले गीजर चालू कर दे फिर कुछ समय बाद आप गीजर को ऑफ कर दें आपको घंटो भर गीजर चालू करने की कोई जरूरत नहीं है कोई कोई गीजर ऐसे होते हैं कि ज्यादा देर तक गीजर चालू होने के बावजूद वो दोबारा ऑन नही होता है ऐसे में आप गीजर की जांच करने के बाद ही उसका इस्तेमाल करें गीजर के खराब होने के कारण भी बिजली बिल ज्यादा आ सकता है।
4. एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें
आप कल लोग अपने घरों पर एलईडी बल्बों का इस्तेमाल करते है, ये बल्ब भले ही थोड़ी महंगे होते हैं पर बहुत ही अच्छे और बिजली की खपत कम करते है। एलईडी बल्ब जल्दी खराब भी नही होते है और सालो साल चलते हैं। खराब होने पर इसे बदल कर दूसरा लिया भी जा सकता है।
5. T.V का सही तरीके से इस्तेमाल करें
कई बार देखा होगा, कि आपने टीवी देखते देखते लोग सो जाते हैं। टीवी चलती रहती है बेवजह, टीवी के रिमोट के कारण हम रिमोट से टीवी को ऑफ कर देते है और स्विच को ऑफ नही करते हैं। इससे बिजली की खपत होती है। आपका कर्तव्य बनाता है कि आप बिजली और पैसे दोनों बचाएं।
निष्कर्ष
हमने आपको इस ब्लॉग में बिजली कैसे बचाएं बिजली बिल बचाने के उपाय, यदि आप आपने घर की बिजली बिल कम करना है तो आप ऊपर दिए गए उपाय कर बिजली बिल कम कर सकते हैं।