bharat me ghumne ke liye sabse sundar jagah. भारत एक ऐसा देश है जहां कई संस्कृतियां और बहुत से धर्म मौजूद है भारत में प्राकृतिक पर्यटकों की कोई कमी नहीं है भारत एक प्राचीन देश है और प्राचीन काल से ही यहां पर सुंदर- सुंदर पर्यटक और ऐसी बहुत सी जगह भारत में मौजूद है। भारत में ऐसे सभी स्थान है जिन्हें लोग देखने के लिए विदेश जाते है और विदेशों से घूमने के लिए भारत कि सुदंरता को देखने के लिए विदेशी लोग आते है। भारत में बहुत सी बर्फीली पहाडि़यां भी है जहां घूमने में बहुत अच्छा लगता है। आज हम ऐसी कुछ स्थानों के बारे में बतायेंगे कि भारत सबसे सुंदर प्रर्यटक कहां-कहां है जहां लाइफ में एक बार घूमने जरूर जाना चाहिए ।
1. गोवा
गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है लेकिन यह जगह अपनी सुंदरता कि वजह से प्रसिध्द है, गोवा में बहुत से झरने और झील जहां पर घूमने बहुत अच्छा लगता है यहां पर बहुत से बीच है , दूर-दूर से लोग गोवा घूमने जाते हैं । गोवा 2-4 दिन कि घूमने कि जगह नहीं है गोवा अगर आप जा रहे हो तो कम से कम एक हफ्ते का समय लेकर जाये । गोवा में पूरे साल गर्मी होती है तो यहां घूमने आप कभी भी जा सकते हो , जून से सितम्बर तक का गोवा में कुछ अलग ही माहोल देखने को मिलेगा इस समय यहां पर रहने के दाम कुछ कम में मिल जाते हैं। अक्टूबर से मार्च के बीच गोवा जाने में ज्यादा लाभकारी है । अप्रैल और मई में गोवा में बहुत गर्मी होती है लेकिन फिर भी बहुत से लोग गोवा का नजारा देखने जाते है ।
2. लेह-लद्याख
लेह लद्याख भारत के खूबसूरत स्थानों में से एक है , हिमालय कि गोद में बसा यह स्थान झीलों और यहां कि प्राकृतिक सुदंरता से प्रसिध्द है। यहां पर बौध्द मठ और गोपा है , जो पर्यटकों को आकर्षित करती है यहां पर कई घास के मैदान और हिम नदियां है जिन्हें देखने के लिए लोग दूर – दूर से आते हैं। लेह लद्याख जाने का सही समय अप्रैल से जुलाई के बीच में सही होता है इस समय यहां का तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस होता है और इसके बाद आप अक्टूबर में जा सकते हो ।
3. हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए बहुत सी जगह है जैसे – मनाली, कसोल, स्पीती घाटी, शिमला, कुल्लू मनाली आदि ऐसी बहुत सी जगह है घूमने लायक। हिमालच प्रदेश घूमने के लिए सबसे अच्छा समय मार्च से जून का है क्योकि इस समय काफी गर्मी होती है और गर्मी से बचने के लिए लोग ज्यादातर इसी मौसम में जाना पसंद करते है । क्योकि वहां का मौसम बहुत ठंडा होता है ।
4. दिल्ली
दिल्ली भारत का एक महत्वपूर्ण शहर है यह प्राचीनइतिहास कारों के लिए भी प्रसिध्द है दिल्ली में घूमने के लिए बहुत से जगह है जैसे- कुतुब मिनार, लोटस टैम्पल, चिडि़याघर, इंडिया गेट, जामा मस्जित, लाल किला, ।
5. बेंगलुरू
कर्नाटक में स्थित बेंगलुरू भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में एक माना जाता है । बेंगलुरू में घूमने के बहुत सी जगह है कुछ ऐसी जगह है जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए जैसे कि नंदी हिल्स, बत्रेरघट्टा नेशनल पार्क, लाल बाग बॉटनिकल गार्डन, कमर्शियल स्ट्रीट, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट शामिल हैं जहां आप घूम सकते हो। भारत में सबसे सस्ता दूध बेंगलुरू में मिलता है।
6.मुंबई
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को सपनो का शहर कहा जाता है जहां पर घूमने के लिए बहुत से पर्ययटक है मुंबई मे घूमने की जगह – गेटवे ऑफ इंडिया, हाजी अली दरगाह, एवीफैंटा केव्स, जुहू बीच, सीर्डी, सिध्दिविनायक मंदिर , मुंबा देवी मंदिर ये मुंबई में सबसे मश्हूर पर्यटक स्थलों में से एक है । मुबंई के बारे में कहा जाता है यह एक ऐसा शहर है जो कभी सोता नही है यहां पर दिन रात बराबर चहल-पहल रहती है ।