Bewafa SDM इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में एक पति रोते हुए अपनी पत्नी पर बेवफा होने पर आरेाप लगा है। मामला दिल को झकझोर कर देने वाला है । इस वीडियों को देख लोग बेवफा पत्नी पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। उदाहरण के लिए यदि आपने बॉलीवुड की फिल्म सूर्यवंशम तो देखी ही होगी, आपको याद कैसे अभिताभ बच्चन मजदूरी करके अपने पत्नी को पढ़ाकर कर आईपीएस अधिकारी बनने का सपना पूरा करता है। तो वैसे ही घटना यह घटना वास्ताविक जीवन घटना है।
जानें पूरा मामला
यह घटना उत्तरप्रदेश में हुई है, जिसमें एक व्याक्ति जिनका नाम आलोक मौर्य है, वह अपने पत्नी ज्योति मौर्य है साल 2010 में दोनों की शादी हुई और आलोक मौर्य को कुछ दिनों बाद पता चला कि पत्नी ज्योति मौर्य पढ़ना चाहती है । और पति आलोक मौर्य पंचायती राज विभाग में कार्यरत फोर्थ क्लास कर्मचारी थे। वह अपनी पत्नी को आगे पढ़ना चाहते थे तो उन्होंने अपनी का पत्नी की पढ़ाई चालू करा दी और वह पढ़ कर वह बरेली में प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी बनी और बाद में उपविभागीय मजिस्टेट बनी।
ज्योति सिविल सेवा परीक्षा में महिलाओं के बीच तीसरा स्थान प्राप्त किया और कुल मिलाकर 16वॉ स्थान प्राप्त की और ज्योति मौर्य का पीसीएस अधिकारी के लिए 2015 में चयन हुआ और बताया जा रहा है कि आलौक मौर्य और ज्योति मौर्य की दो जुड़वा बेटियां भी है जिनका जन्म 2015 में हुआ था। हांलकि उनकी अधिकारी बनने की यात्रा में आलोक मौर्य जी ने सहायता की लोगों से पैसे उधारी लेकर पत्नी को पढ़ाया और अपनी पत्नी ज्योति मौर्य को इस मुकाम तक पहुंचाया, और पत्नी अच्छे मुकाम तक पहुंचने के बाद अपने पति आलोक मौर्य को धोखा दिया ।
ज्योति मौर्य की अफेयर की कहानी
सन् 2020 में ज्योति मौर्य पीसीएस मामले के वितरण के दौरान गाजियाबाद में तैनात जिला कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे से बात सोशल मिडिया फेसबुक से शुरू हुई और इस होमगार्ड के साथ अवैध संबंध बनाए और दोनों का बातचीत उनके काम करने के दौरान उनका मिलना-जुलना ज्यादा होने लगा और बताया जाता है कि 2022 में ज्योति मौर्य ने अपने मोबाइल में अपना फेसबुक एकांउट को लॉगआउट करना भूल गई आलोक कुमार को ज्योति मौर्य के फेसबुक अकांउट से ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेट मनीष दुबे के बीच असली बातचीत का पता चला तब आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य पर विरोध जताया जिससे ज्योति मौर्य ने आलोक मौर्य को जान से मारने या जेल के भेजने की धमकी दी।
आलोक मौर्य ने 22 दिसंबर 2022 को उन्होंने पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य को कमांडेट मनीष दुबे को मैरियट लखनऊ के होटल रूम पर ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेट को रंगे हाथ पकड़ा था जिससे नाराज होकर ज्योति मौर्य ने आलोक मौर्य के खिलाफ धूमनगंज थाने में दहेज का झूठा मामला दर्ज करा दिया और धारा 376 का झूठा आरोप लगाया।
आलोक मौर्य के द्वारा शिकायतें और आरोप
आलोक मौर्य ने बताया कि गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेट मनीष दुबे और ज्योति मौर्य के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए होमगार्ड के मुख्यालय में औपचारिकता शिकायत दर्ज करवाई जिसमें कई सारे आरोप लगाए, और आलोक मौर्य ने कई व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकॉडिंग प्रस्तुत की जिसमें ज्योति मौर्य आलोक मौर्य को जान से मारने की धमकी दे रही है।
आलोक मौर्य ने किए कुछ खुलासे
आलोक मौर्य ने सोशल मीडिया पर एक डायरी दिया है जिसमें उनकी पत्नी ज्योति मौर्य भ्रष्टाचार से सनलित है और यह भी खुलासे सामने आए हैं जिसमें यह भी बताया गया है कि ज्योति मौर्य के अनौपचारिक तरीके से प्रतिमाह लगभग रू 6 लाख की वसूली शामिल हैं फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है क्योंकि भ्रष्टाचार के आरोपी ने अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
इस मामले को देखते हुए,हाल ही में प्रयागराज में पीसीएस की कोंचिग कर रही थी 133 पत्नियों को घर बुला लिया गया।