आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप लोग PhonePe App se paise kama sakte hai और किस तरह से आप डेली के 1000 रूपये अर्न कर सकते हो फोन पे का इस्तेमाल तो हर कोई करता हैं लेकिन 1000 रूपयें डेली के कैसे अर्न करना है बहुत कम लोगों को पता होगा चलियें आपकों भी बताते हैं कि किस तरह आप भी फोनपे के इस्तेमाल से रोज के 1000 रूपये अर्न कर सकते हो ।
PhonePe App क्या है
फोन पे एक ऐसा ऐप है जिससे आप पैसो का लेन देन कर सकते है साथ ही हम Best Income Source PhonePe App के कुछ ऐसे फीचर्स भी होते है जिसके इस्तेमाल करके आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं । PhonePe App में आप किसी भी बैंक अकाउंट को जोड़ कर बैलेंस चैक करना, रिचार्ज , शॉपिंग पैसे ट्रांसफर व पैसे ले सकते हैं । Phone 140 से भी अधिक बैंक को सपोर्ट करती हैं । इसे प्ले स्टोर में 2016 में लॉन्च किया गया था इस ऐप को 100 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है अत: यह सुरक्षित ऐप हैं
इसे भी पढ़े- Dropshipping Se Paise Kese Kamaye
Phonepe App पैसे कमाने के लिए क्या-क्या होना चाहिए
- Phone
- Bank ccount
- Bank account में मोबाइल नंबल ऐड होना चाहिए
- ATM Card
- Phonepe App
- Internet
PhonePe App में आइडी कैसे बनायें
- सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से फोनपेय डाउनलोड कर लेना है ।
- उसके बाद आपको ऐप ऑन करके मोबाइल नंबर डाले और verify करें
- ईमेल आइडी नाम डालें
- लोकेशन सेलेक्ट करें
- और यूपीआई जोड़े
ये सब डालने के बाद आपकी PhonePe App में आइडी बन जायेगी।
इसे भी पढ़े- घर पर बैठ कर आसानी से पैसे कैसे कमाऐ
Phonepe UPI आइडी कैसे बनायें
- Phonepe UPI बनाने के लिए एटीएम कार्ड होना चाहिए। जब आपका अकाउंट ऐड हो जाता है तो आपको set UPI Pin Option दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको क्रेडिट या डेबिड कार्ड की इन्फॉर्मेशन डालना है सब डिटेल डालने के बाद Continue करें।
- अब इसके बाद आपको पिन बनाने के ऑप्शन दिया जायेगा वहां पर आप अपने मनपसंद का पिन बनायें।
- इस प्रकार आपका यूपीआई पिन बन जायेगा।
PhonePe App सें लेन-देन करना सुरक्षित है या नहीं
PhonePe App को लगभग 1000 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि PhonePe App सुरक्षित हैं और सरकार भी PhonePe App को मान्यता देती हैं। PhonePe App में सारे काम पूरी सुरक्षा के साथ किये जाते हैं इसलिए आप निश्चिंत रहियें यह ऐप बिल्कुल सुरक्षित हैं इसमें किसी भी प्रकार की धोकाधड़ी नहीं होती है।
Best Income Source PhonePe App se paise kamaye
PhonePe App में पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनसे आप रोज के 1000 रूपये बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं । आप PhonePe App को अपने फ्रेंड या अन्य व्यक्तियों को शेयर करें इस तरीके से भी लोग बहुत सारा पैसा कमा लेते है । कुछ और भी तरीके हैं PhonePe App से पैसे कमाने के जो नीचे लिस्ट में दिये हुये हैं-
रोज कमायें (1000 रूपयें) यहां है सबसे आसान तरीके आगे पढें
- UPI trasantion
- Refer And Earn
- Phone, TV Recharge
- Light Bill payment
- Ticket बुक
- पैसे Transfer
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको Phonepe और UPI से पैसे कैसे कमाते है Phonepe UPI कैसे बनाते है इन सारे सवालों के जवाब मिल गयें होंगे । हम hindishakti.com में पैसे कमाने के सारे ट्रिक और कम निवेश के कौन सा बिजनेस करें ऐसे टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हैं।
1. प्ले स्टोर में फोन पे कब लॉन्च किया गया
उत्तर- प्ले स्टोर में फोन पे अगस्त 2016 में लॉन्च किया गया
2. फोन पे से पैसे कैसे कमायें
उत्तर- जब आप कोई ट्रांजेक्शन करते हैं और रेफर करके आपको पैसे मिलते हैं।
3. फोन पे कैशबैक कैसे मिलता है
उत्तर- सबसे पहले आप फोन पे ओपन कर ले उसके बाद रिवार्ड पर जाये फिर टॉप-अप-वॉलेट पर जायें वहां जाने के बाद आपको पैन कार्ड नंबर और अपना नाम डालकर सबमिट करना है ।