Akanksha Juneja Cheated: एक्ट्रेस आकांक्षा जुनेजा के साथ धोखाधड़ी, मोबाइल हैक हुआ और फिर अकाउंट से कटे पैसे :- एक्ट्रेस आकांक्षा जुनेजा के साथ धोखाधड़ी हुई, आकांक्षा जुनेजा दरअसल खाना आर्डर की तभी आकांक्षा को धोकाधड़ी का शिकार होना पड़ा और खाना आर्डर के एक, दो, तीन नहीं बल्कि 30 हजार रूपये देने पड़े
आकांक्षा जुनेजा के बारे में
एक्ट्रेस आकांक्षा जुनेजा एक टीवी एक्टेस है जो पहले ‘साथ निभाना साथिया 2’ में नकारात्मक भूमिका निभा रहीं थी, इन दिनों ‘कुंडली भाग्य’ में निधि का किरदार निभा रहीं है । आकांक्षा ने अपने करियर की शुरूआत 2010 में सीरियल ‘ दो सहेलियां किस्मत की कठपुतलियां’ से की थी इसके साथ ही 2010 में ‘महायात्रा-रिश्तों का अनोखा सफर’ में भी हिस्सा लिया था। आकांक्षा जुनेजा हिंदी, भोजपुरी और पंजाबी भाषाओं में काम किया है ।
खाना आर्डर करने पर हुई धोकाधड़ी
हम आम आदमी ही नहीं बल्कि ऐक्ट्रेस भी धोकाधड़ी का शिकार हो सकते हैं ऐसी ही एक ऐक्ट्रेस आकांशा जुनेजा खाना आर्डर की थी तभी उनके मोबाइल में एक अन्नोन नम्बर से कॉल आया जो आर्डर किये गए खाने की पुष्टि करने को कहा वह आदमी आकांक्षा से भेजे गए लिंक को खोलने को कहा तभी आकांक्षा ने पूक्षा की ऐसा क्यूँ तो उस आदमी ने कहा कि यह एक नया प्रोटोकॉल है और फिर आकांक्षा ने जैसे ही लिंक पर टच किया उसके तुरंत 5 मिनट के बाद अकांउट से मैसेज आया 10000 कटने का और ऐसे ही मैसेज हर 5 मिनट में तीन बार आये।
आकांक्षा को कैसे मालूम पड़ा की यह धोकाधड़ी है
आकांक्षा जुनेजा के मोबाइल में हर 5 मिनट में 10000 हजार कटने के मैसेज आए तब आकांक्षा को लगा ऐसा क्यों हो रहा है फिर आकांक्षा को याद आया की यह सब उस लिंक पर टच करने के कारण हो रहा है तभी आकांक्षा तुरंत उस अकांउट को बंद करवा दी लेकिन तब तक आकांक्षा जुनेजा के अकांउट से 30000 हजार कट चुके थे।
आकांक्षा जुनेजा लोगो को दी सलाह
आकांक्षा ने लोगो को सलाह देते हुये कहा है की हमें बहुत सावधानी से रहना चाहिए किसी भी अंजान लिंक को नहीं खोलना चाहिए जैसे की मेरे साथ यह हादसा हुआ मैने एक अचानक पर टच कर दी और फिर मेरा फोन हैक हो गया था लोग बहुत शातिर है वो किसी भी तरह से आपको बेवकूफ बना सकते हैं और वह हर एक कोशिश करते है आपको बेवकूफ बनाने की इसलिए आपको बहुत सावधान रहना होगा इन सब चीजों से बचने के लिए ।