AI Se Video Kaise Banaye 2024 : AI से शानदार वीडियो बनाने के आसान तरीके

आज की पोस्‍ट AI Se Video Kaise Banaye, आपने देखा होगा आज कल के समय में कि कई लोग इंस्‍टाग्राम पर एआई का इस्‍तेमाल करते हैं यूट्यूब में भी एआई के वीडियो ट्रेडिंग में बहुत चल रहे है एआई से बने वीडियो वायरल भी हो रहे हैं और जो यूजर्स इंस्‍टाग्राम और कई सोशल मीडिया ऐप्‍स का इस्‍तेमाल कर रहें है और वो लोग एआई का उपयोग कर अपने यूट्यूब चैनल और इंस्‍टाग्राम पेज की उनका बहुत ग्रो कर रहा है और वह अपनी इंस्‍टा पेज और यूट्यूब चैनल से अच्‍छी खासी अर्निंग कर रहे हैं। आप एआई वीडियो अपने मोबाइल फोन और अपने पर्सनल कम्‍प्‍यूटर से आप आसानी से बना सकते हैं।

आज हमारे इस लेख को पढ़ कर आप आसानी से एआई से वीडियो बना सकते हैं आप अपनी कोई भी वीडियो अच्‍छी और आकर्षक शानदार बनाने के लिए एआई का इस्‍तेमाल कर सकते हैं तो चलिए

AI Se Video Kaise Banaye 2024              

एआई वीडियो बनाना बहुत ही सरल और आसान हो गया है, आप अपने लैपटॉप और कम्‍प्‍यूटर से आप आसानी से यह वीडियो बना सकते हैं। आपके पास कोई भी यादि टूल और टेक्‍नोलॉजी आपके पास में है उसका इस्‍तेमाल कर आप एआई वीडियो बना सकते हैं आपको मैं बता दूं कि आने वाले समय में एआई का इस्‍तेमाल बहुत ज्‍यादा बढ़ने वाला है। आज एआई से बनी किसी भी प्रकार की वीडियो लोगों तक पहुंच रही है और लोगों को पंसद भी आ रही है।

यह भी जानें- AI Se Photo Kaise Banaye? AI से फोटो बनाने की पूरी प्रक्रिया जानें 2024

मोबाइल से एआई वीडियो बनाने के निम्‍न प्रक्रिया है जो इस प्रकार

  • आपको AI वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्‍क्रिप्‍ट को तैयार करनी होगी लेकिन Script सरल भाषा में होनी चाहिए।
  • आपकी स्क्रिप्‍ट को ऑडियो के रूप में तैयार करना होगा।
  • आपकी स्क्रिप्‍ट को आप ऑनलाइन किसी भी Audio और Text Converter वेबसाइट से बदल सकते हैं।
  • आपको अपनी स्क्रिप्‍ट के हिसाब से फोटो को चुनना होगा।
  • आपको सबसे पहले एआई वीडियो बनाने के लिए गूगल पर एआई वीडियो मेकर सर्च करना होगा।
  • आपको गूगल पर सर्च करने के बाद बहुत से एआई क्रिएटर टूल्‍स दिखाई देने लगेंगे।
  • आप किसी एक टूल को चुनाव कर उसे ओपन कर लें।
  • आप अपनी स्क्रिप्‍ट ऑडियो को यहां पर अपलोड कर सकते हैं।
  • आप अपने पसंद के हिसाब एआई Avatar को ही चुनें AI अवतर को अपनी स्क्रिप्‍ट से मिलता हुआ ही होना चाहिए
  • जैसे कि आपको बता दूं कि पुरूष की आवाज के लिए AI अवतर ही सेलेक्‍ट करें तथा महिला की आवाज के लिए AI अवतर को सेलेक्‍ट करें।
  • अब आपको जनरेट वीडियो पर क्लिक करना है जिससे आपको कुछ ही सेकंड में आपका वीडियो आपके पास बनकर आ जाएगा।
  • आप इस प्रकार से एआई वीडियो को आसानी से बना सकते हैं।

यह भी जानें- AI Se Paise Kaise Kamaye

आपको AI से वीडियो को आकर्षक और शानदार बनाने के लि हमने कुछ टूल्‍स को लाया है तो इस प्रकार है

  • Adope Premium Tool
  • ChatGpt
  • AI Valley
  • Pictory
  • Filmora Ai Tool
  • Open Ai APL
  • Lumen5
  • Mid Journey Ai Tool
  • Soundraw
  • Slides AI

निष्‍कर्ष

AI Se Video Kaise Banaye के बारें पूरी जानकारी इस पोस्‍ट के जरिए आपको बताई है मैं उम्‍मीद करती हूं कि आपको यह पोस्‍ट पंसद आयी होगी आप हमारे इस पोस्‍ट में ऐसे ही जुड़े रहे जिससे आपको जरूरी पोस्‍ट मिल सकें।

Leave a Comment