नमस्कार दोस्तों, आपने कभी AI का नाम को सुना ही होगा, आज के समय में AI ने अपनी एक नई दुनिया ही बना ली है विज्ञान के क्षेत्र में AI ने काफी बहुत तरक्की की है। आज के समय में AI वेबसाइट और एआई टूल्स भी आ चुके है। इसके आप AI में द्वारा अपनी मनपंसद फोटो को अपनी इच्छा के अनुसार बना और एडिट कर सकते हैं।
आज कल के समय में सोशल मीडिया पर लोग फोटो एआई टूल का इस्तेमाल कर वीडियो को एडिट कर लोग अपने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ा रहे हैं। और अनेक प्रकार के ऐप और यूट्यूब पर अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं।
गूगल ने भी अपना एआई सिस्टम गूगल वार्ड भी बनाया है जो अपने फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर लेकर आया है, जहां से आप अपने पंसद की एआई फोटो बना सकते हैं इससे पहले की आपको इसके बारें मे जाने आपको पहले आप बताते है कि एआई फोटो क्या है, AI Se Photo Kaise Banaye, AI से फोटो बनाने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी देंगे आप इस पोस्ट पर शुरू से अंत तक बने रहें ।
AI फोटो क्या है ?
AI फोटो के बारें में अपने सुना होगा कि AI फोटो वह फोटो होती है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाई जाती है। आप कुछ स्मार्ट फोन में लगे AI कैमरे से भी इस प्रकार की फोटो भी खींच सकते हैं।
आगे पढे- AI Se Paise Kaise Kamaye
AI Se Photo Kaise Banaye? AI से फोटो बनाने की पूरी प्रक्रिया
एआई आज कल फोटो एडिटिंग को एक अलग ही अदभुत स्तर पर ले जा सकती है आप एआई की मदद से फोटो को बेहत्तर बना सकते हैं। एआई से फोटो बनाने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-
- आप सबसे पहले AI इमेज जनरेट टूल का सेलेक्ट कर लें उसे डाउनलोड करें।
- डाउनलोड किए गए टूल पर आप अपना अकाउंट बना कर एक्सेस कर लें।
- आप इमेज Creator के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपको जो इमेज/फोटो को Create करना उसके बारें में आपको Discription लिखें।
- आप क्रिएट पर क्लिक करें।
आप इसी प्रकार से कुछ Easy स्टेप्स से आप एआई फोटो बना सकते हैं। आपको बता दे कि आप उसमें विभिन्न प्रकार के आर्ट स्टाइल भी ऐड कर सकते हैं।
AI के द्वारा Photo को आकर्षक कैसे बनाएं ?
आप एआई का इस्तेमाल कर इमेज को बहुत ही अच्छा और आकर्षक बना सकते हैं। आप बड़ी ही सरलता से इसको क्रिएट कर सकते हैं हमने नीचे दिए गए कुछ नए तरीके बताएं जिससे कि आप इमेज को बहुत आकर्षक बना सकते हैं।
आगे पढ़े- Google Question Hub Kya Hai
1. रेजोल्यूशन को बढ़ाए
आप एआई इमेज एडिटिंग उपकरण से आप आसानी से अपनी फोटो को रेजोल्यूशन को बढ़ा सकते हैं। एआई (Algorithms) से आपकी फोटो की गुणवता गंभीरता से नवीनीकरण करके अपडेट करने की क्षमता देते है।
2. Automatic Photo Correction
एआई आपकी फोटो को स्वचलित कारेक्टिव रूप से बदलाव कर सकता है,यह आपकी इमेज की एरर को सुधारता है और अच्छी बेहतर गारंटी करता है ।
3. Formatting
एआई आपकी फोटो को आकर्षक बनाने के लिए वेरियस फॉमेटिंग ऑप्शन प्रदान करता है। इससे आप अपनी फोटो को स्ट्रोक,ब्रश और फिल्टर,रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. Update
एआई का इस्तेमाल कर आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं जैसे कि कपड़े का रंग उपयोगिता के लिए चेहरे को संपादित करना और फोटो में आपको कोई चीज नहीं चाहिए उसको हटाना आदि ।
5. Shortcut
आप इंटरनेट पर एआई फोटो एडिटिंग टूल्स आपके लिए उपलब्ध हैं। ये टूल्स आपको अपनी फोटो को अच्छी बनाने के लिए एक क्लिक पर आप यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
6. Logo/Text
आप अपनी फोटो पर एआई की मदद से आप फोटो पर टेस्क्ट और लोगो जोड़ सकते हैं आपकी फोटो को एक अच्छी विशेषता प्रदान कर सकता है।
आगे पढ़े- Blog Post Ko Google Me Fast Index Kaise Kare
7. Colour Grading
आपको अपनी फोटो को कलर ग्रेडिंग करने के लिए एआई एक अच्छा ऑप्शन देता है। आप इससे फोटो के मूड और वातारण को चेंज कर सकते हैं।
8. AI से फोटो बनाने के लिए Website
आज के समय में एआई से फोटो को एडिट या फोटो बनाने के लिए अनेक प्रकार के ऐप और वेबसाइट मार्केट में आ गई है आपको अपनी फोटो बनाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं पर हमने आप के लिए कुछ ऐसी वेबसाइट लायी है जो आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। जो इस प्रकार है –
- Adobe Firefly generative tool
- Craiyon
- Dream by WOMBO
- Midjourney
- Bing Image Creator
निष्कर्ष
AI Se Photo Kaise Banaye एआई से फोटो बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी साझा की है, आप इस पोस्ट की मदद से फोटो को आकर्षक और बेहतर बना सकते है मैं आशा करती हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी।
आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें जिससे कि वो इस पोस्ट के जरिए अपनी फोटो को एडिट और आकर्षक बना सकें। धन्यवाद