Hindishakti.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है। इस साइड में हम हिन्दी में ब्लॉग लिखकर आप तक देश विदेश की सभी लिटेस्ट जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का कार्य करते हैं।
Hindishakti.com साइड हिंदी भाषा, हिंदी शिक्षा, प्रतियोगी परिक्षाओ कि जानकारी, देश-विदेश, और अन्य जानकारी से जोड़कर रखना हिंदी शक्ती का मुख्य उद्देश्य है।
हिन्दी शक्ति का मुख्य उद्येश्य देश-विदेश से जानकारियॉं एकत्रित कर लोगों को सभी जानकारियों से अवगत कराना।
हिंदी शक्ति देश के लोगो की मदद करें और साथ ही अपने देश की भाषा को बढ़ावा दें । हम चाहते हैं की लोगों को इंटरनेट की सहायता से सभी जानकारियों उन तक पहुँचाये।
Hindishakti.com के बारे में
इस वेबसाइड में हिन्दी भाषा में देश-विदेश भर की जानकारियॉं शेयर की जाती है ।
यह एक ऐसी साइड है जिस पर सोशल मीडिया, लेटेस्ट और नई-नई जानकारी और देश-विदेश की जानकारी हिंदी भाषा के माध्यम से शेयर की जाती हैं।
लोगो को सफल होने में मदद करना इस वेबसाइड का खास मकसद है इसलिए हम इस वेबसाइड में सफलता के ऊपर भी वेबसाइड लिखते हैं ताकि हम वेबसाइड के माध्यम से लोगों को माटिवेट कर सके और उनकी लाइफ पहले से बेहतर बन हो जाए।
अगर आपको घर बैठे कोई बिजनेस करने का सोच रहे है तो आपको इस वेबसाइड के माध्यम से सारे बिजनेस का पता चल जायेगा।
इस वेबसाइड का मुख्य उद्येश्य तुरंत की देश-विदेश, योजनाऍं, वेकैन्सी, बिजनेस, त्यौहार आदि इन सबकी जानकारी इस वेबसाइड में शेयर की जाती हैं।
हमारे बारे में
और फिर एक दिन ऐसा आया जब मेरे सबसे अच्छी दोस्त को जॉब की शख्त जरूरत थी। तब मैंने सोचा की क्यूँ न मैं वेबसाइड के माध्यम से उसके जैसे बहुत से लोगों की मदद कर सकूँ।
18 जून का दिन था जब मैंने Hindishakti वेबसाइड से लोगो तक जानकारियॉं पहुँचाने का काम शुरू कर दिया।
दरअसल मुझे ऐसा बिजनेस करने करना पसंद था जिससे की मैं उस माध्यम से लोगों की मदद कर सकूँ और फिर मैंने फिर Hindishakti वेबसाइड बनाने का सोचा।
इस काम से मुझे बहुत खुशी मिलती है, क्योंकि मेरे इस काम के जरिये से लोगों को मैं सारी जानकारी से अवगत कराता हूँ।